- Only 1% GST As Per Govt. Norms.
- Fixed Flat Sizes
- Fixed Flat Cost
- Construction As Per Govt. norms
- No Hidden Charges
- Swimming Pool
- Gymnasium
- Fixed Flat Cost
- Basket ball Court
- Table Tennis
हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद करते है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास में योगदान के लिए चुना एवं अपने करकमलों द्वारा अन्य प्रोजेक्ट्स सहित इस प्रोजेक्ट का 29-7-2018 को शिलान्यासित किया।
उत्तर- प्रदेश सरकार इस बारे में जागरूक है कि समाज के समस्त आय वर्गों को आर्थिक क्षमतानुसार आवास की उपलब्धता जनकल्याण में सुधार तथा राज्य एवं राष्ट्र के आर्थिक विकास के लिए सर्वोपरि है। यद्यपि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में दुर्बल एवं अन्य आय वर्ग के परिवारों को अफोर्डेबल हाउसिंग मुहैया कराने हेतु समय-समय पर कई नीतियां निर्धारित की गई हैं और योजनाएं भी संचालित की गई है परन्तु समाज के निम्न मध्यम आय वर्ग के परिवारों की आवासीय समस्या के समाधान हेतु अलग से कोई नीति निर्धारित नहीं थी।
सरकार के सीमित संसाधनों से उक्त मांग को पूर्ण करना सम्भव नहीं था। उपरोक्त के दृष्टिगत प्रदेश में आवासीय समस्या के समाधान हेतु राज्य शहरी आवास एवं पर्यावास नीति घोषित की गई, जिसके क्रम में समाज के निम्न मध्यम आय वर्ग को रु. 20 से 30 लाख की लागत के अन्तर्गत आवास मुहैया कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की अफोर्डेबल हाउसिंग नीति का निर्धारण करते हुए उसके अधीन उत्तर प्रदेश में अफोर्डेबल आवासों के निर्माण कार्य के लिए निजी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया।
क्लासिक होम्स अवासीय योजना का उद्देश्य सावर्जनिक व निजी क्षेत्रों की भागीदारी द्वारा किफायती आवास उपलब्ध कराना है।
Prominent Hospitals (Yashodha Hospital-Nehru Nagar, Narendra Mohan Hospital Mohan Nagar)